Justin Langer indicates Cameron Green can make Test Debut against India| Oneindia Sports

2020-11-20 156

Cameron Green has earned the right to make his Test debut as a batsman but needs to make his case as an all-rounder for the ODIs against India starting November 27, said Australian coach Justin Langer. Green, who can also bowl express pace, and Will Pucovski are among the five fresh faces in the Australian squad for the high-profile Test series against India, which will take place after three ODIs and as many T20s. The four-match Test series begins with the Day-Night Test in Adelaide from December 17.

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिलाड़ियों को लाया है. जो डेब्यू कर सकता है. उन पांच खिलाड़ियों में से एक नाम ऐसा है. जो आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया का भविष्य है. और अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है. अच्छी बात ये है कि वो खिलाड़ी ऑलराउंडर है. और क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि रिकी पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सर्किट में इतने टैलेंटेड प्लेयर आया है. कमाल का शॉट्स खेलता है. स्थिरता है. बड़ा स्कोर भी करता है. छह फुट लम्बाई की वजह से बाउंसर अच्छे से डालता है. गेंदबाजी कमाल करता है. कुल मिलाकर एक क्रिकेट पैकेज है. नाम है कैमरन ग्रीन.

#JustinLanger #CameronGreen #TeamIndia